बुरहानपुर। प्रतिवर्ष इस वर्ष भी जिले की सबसे बड़ी चुनरी यात्रा गुरूवार सुबह 10 बजे शहर के फव्वारा चौक स्थित माता मंदिर से निकाली गई। करीब 22 किमी का पैदल सफर तय कर चुनरी यात्रा इच्छादेवी मंदिर इच्छापुर पहुंचेगी। यहां 151 मीटर लंबी चुनरी इच्छादेवी माता को चढ़ाई जाएगी।
आयोजक गजेंद्र पाटिल ने बताया हर साल शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रद्धा, आस्था के भाव से सनातन धर्म को दर्शाने के लिए यह चुनरी यात्रा निकाली जाती है। देश में सुख, समृद्धि की कामना की जाती है। इसमें 12 ज्योर्तिलिंग की झांकी आकर्षण का केंद्र है। चुनरी यात्रा का यह आठवां वर्ष है।
151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा से पहले फव्वारा चौक स्थित माता मंदिर में पूजा अर्चना की गई। यहां से चुनरी यात्रा निकली। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा देश में शांति, समृद्धि के लिए यह निकाली जाती है। हजारों की संख्या में भक्त 22 किमी की दूरी तय कर इच्छापुर मंदिर पहुंचकर 151 फीट की चुनरी चढ़ाएंगे। चुनरी यात्रा में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, महापौर माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे सहित जनप्रतिनिधि और काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।