बुरहानपुर। मध्यप्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का परिपालन करने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम एक्टिव मोड पर है और इसी के चलते यातायात पुलिस विभाग द्वारा भी आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए वाहन चालकों पर कार्रवाई का अभियान चला रही है ऐसे वाहन जिन पर राजनीतिक पोस्टर बैनर लगे हो उन पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है साथ ही वाहनों के दस्तावेज जांच कर उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है यह कार्रवाई अभियान के रूप में चल रही है जो सतत रूप से जारी है यातायात सूबेदार हेमंत कुमार पाटीदार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिले में आदर्श शासन संहिता लागू है उसी के परिपालन में यह कार्रवाई की जा रही है