बुरहानपुर।जिले के ग्राम शाहपुर, चापोरा, दापोरा सहित अन्य गांवों से काफी संख्या में प्रायवेट डॉक्टर सोमवार सुबह कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने जिला प्रशासन के अफसरों को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि प्रदेश में 20 हजार और बुरहानपुर जिले में करीब 350 प्रायवेट डॉक्टर्स हैं जो मरीजों को आंगन में हेल्थ सर्विस देते हैं। देश के अन्य राज्यों कर्नाटक, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दिल्ली, छत्तीसगढ़ आदि में नेशनल मेडिकल कौंसिल भारत सरकार ने अधिकार ने दिए हैं कि प्रायवेट डॉक्टर एलोपैथी से उपचार कर सकते हैं, लेकिन मप्र में यह लागू नहीं है। इसे लागू करने की मांग की जा रही है।
डॉ. गिरीश के श्राफ ने कहा-हम मप्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमें भी अधिकार दें। दूसरे राज्यों में एलोपैथिक के अधिकार दिए गए हैं। इसलिए हमें भी दिए जाएं। गांवो में एलोपैथिक उपचार करने से छोटे मोटे मामलों में मरीज को एडमिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बीएएमएस, बीयूएमएस को अधिकार दिए हैं इसलिए प्रायवेट चिकित्सकों को भी अधिकार दिया जाएं। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में आए डॉक्टर्स मौजूद थे।