जिले में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की तैयारियाँ जोरो पर है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने आज सुभाष स्कूल, पुरूषार्थी स्कूल सहित 40 से अधिक मतदान केन्द्रों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रवेश एवं निर्गम द्वारा पृथक-पृथक रखने के निर्देश दिये गये। नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया कि, मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, पेयजल व्यवस्था एवं अन्य सुधार कार्य करवाना सुनिश्चित किया जाये।
वहीं दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की व्यवस्था, प्रसाधन, प्रकाश व्यवस्था, मतदान केन्द्रों तक पोलिंग पार्टी को लाने-लेे-जाने की व्यवस्था इत्यादि बुनियादी सुविधाओं सुनिश्चित करने हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यो का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित मतदान केन्द्र की बीएलओ से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर पल्लवी पुराणिक, नायब तहसीलदार नितिन चौहान, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।