जिलेभर के सहकारिता कर्मचारी बुधवार से कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार दोपहर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिंकू टाक आंदोलन स्थल पहुंचे और कर्मचारियों को कांग्रेस पार्टी की ओर से समर्थन दिया। उन्होंने कहा इसे लेकर आपके प्रदेश पदाधिकारी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से जाकर मुलाकात करें। साथ हम भी उन्हें स्थिति से अवगत कराएंगे।
मप्र सहकारिता कर्मचारी महासंघ के सदस्य अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर खंडवा रोड स्थित कृषि उपज मंडी में अनिश्चित हड़ताल पर बैठे हैं। इससे जिलेभर की 175 राशन दुकानों सहित सहकारिता समितियां बंद हो गई है। इससे पहले कर्मचारियों ने 11 अगस्त को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी थी कि 15 अगस्त तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो 16 अगस्त से हड़ताल पर बैठेंगे। साथ ही कर्मचारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की गई तो प्रदेशभर के करीब 55 हजार सहकारिता कर्मचारी मतदान नहीं करेंगे। कर्मचरियों ने कहा-हम लंबे समय से मांगें करते चले आ रहे हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए अब अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। जब तक मांगें पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। यह काम करते हैं कर्मचारी–ऋण वितरण, ऋण वसूली, खाद बीज वितरण, उपार्जन, किसान ब्याज माफी और पीडीएस का वितरण।
यह है प्रभारी समिति प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, लेखापाल, लिपिक, कैशियर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, विक्रेता, कनिष्ठ विक्रेता, भृत्य, चौकीदार का वेतनमान बढ़ाया जाए।