बुरहानपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) बहादरपुर में आयोजित प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मतदान दलों में नामांकित पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-एक की कार्यशाला को संबंोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी दिये जा रहे प्रशिक्षण को अच्छे से प्राप्त करें तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का बारीकी से अध्ययन करें। उन्होंने प्रशिक्षण में ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन संचालन की प्रक्रियाओं का भी अवलोकन किया।
विदित है कि जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु विभिन्न स्तरों पर तैयारियां निरंतर जारी है। निर्देशानुसार मतदान दलों में नामांकित पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-एक की कार्यशाला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) बहादरपुर में प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित की की जा रही है। यह कार्यशाला प्रातः 9 से 1 बजे तक एवं दोपहर 2 बजें से शाम 6 बजे तक संचालित है।
निरीक्षण की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने मतदान सामग्री वितरण और मतगणना हेतु व्यवस्थायें देखी। उन्होंने सूक्ष्मता से सामग्री वितरण और मतगणना स्थल का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शंकरलाल सिंगाडे़, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पल्लवी पुराणिक, अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।