बुरहानपुर । बुरहानपुर की सड़के दिन प्रतिदिन सीखसता हाल होते जा रही है जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है साथ ही शहर के रहवासियों को आवागमन में काफी मशक्कत हो रही है शहर की मुख्य मार्गो की हालत ग्रामीणों सड़को से ज्यादा बत से बत्तर हो गई है जिसके चलते शहर में सड़कों में जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं । जिसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई है परंतु नगर निगम और जनप्रतिनिधि शहर की बादल सड़कों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं आए दिन जिला वासियों के साथ हादसे पेश आ रहे हैं । शहर का चका चोन मार्ग कहां जाने वाला लालबाग रोड आज अपनी बदहाली पर रो रहा है वही मुख्य न्यायालय की मार्ग की हालत बत से बत्तर होते जा रही है इस मार्ग पर एक-एक मीटर पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं आपको बता दे की यह मार्ग शहर का वह मार्ग है जहां पर बुरहानपुर का जिला अस्पताल, कलेक्टर कार्यालय, ट्रैफिक थाना ,जिला न्यायालय और कई शासकीय कार्यालय मौजूद है इतने सरकारी कार्यालय होने के बाद भी इस मार्ग की दुर्दशा सुधर ने का नाम नहीं ले रही है ऐसा ही एक दृश्य सामने आया जहां पर जिला अस्पताल रोड पर बारिश के अंदर चलता हुआ ऑटो अचानक पलटी खा गया ऑटो में सवार तीन युवक अंदर ही दब गए जिन्हें रास्ते के चलने वाले युवकों ने तुरंत रेस्क्यू करके बाहर निकाला युवक घबराकर बाहर निकले गनीमत रही कि पीछे से कोई ओवरलोड वाहन वहां से नहीं गुजरा वरना किसी की जान भी जा सकती थी वाहन में सवार युवक जैसे ही बाहर आया उसने बताया कि यह खराब सड़क के कारण यह हादसा हुआ है तीनों युवा के बुरहानपुर से जिला अस्पताल उपचार के लिए आ रहे थे तब यह घटना घटी स्थानीय युवकों ने ऑटो को सीधा कर तीनों युवको को बाहर निकाला