बुरहानपुर। बुरहानपुर में रविवार को ताप्ती नदी में पाड़ा नहलाने के लिए गए तीन युवक नदी में डूब गए। एक युवक को बचा लिया गया। दो की तलाश देर शाम तक चलती रही। बुरहानपुर में रविवार को शाहपुर थाना क्षेत्र ग्राम हतनूर पुल के पास ताप्ती नदी में तीन युवक पाड़ा को निलाहने के लिए ताप्ती नदी पहुंचे पाड़ा को नहलाते समय तीनों युवक गहरे पानी में चले गए । डूब रहे तीनों युवकों को आसपास के मौजूद लोगों ने देखा तो तुरंत तैराकों ने नदी में चलांग लगा दी। तैराकों को की मदद से एक युवक को बचा लिया गया तो वही दो युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया।तैराकों ने अन्य दो युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तैराकों को दोनों युवक नहीं मिले।सूचना पर NDRF की टीम मौके पर पहुंची। गोताखारों ने डूबे युवकों को ढूंढने के लिए फ़ौरन नदी गोता लगाया तलाश जारी की परन्तु काफी तलाशी के बाद भी दोनों युवक देर शाम तक नहीं मिले। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र में ग्राम हथनूर पुल के पास ताप्ती नदी की है। युवकों के डूबने की खबर फैलते ही सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण के लोग नदी किनारे पहुंच गए। सुबह से देर शाम तक सेकड़ो की तादाद में लोग नदी किनारे और टीले के उपर से NDRF की टीम का मशक्कत नज़ारा देखते रहे। जानकारी के मुताबिक ग्राम सिरसौदा निवासी तीन युवक प्रदीप नायके, अविनाश वानखेड़े और तुषार नायके पाड़े को नहलाने के लिए रविवार सुबह 11 बजे ताप्ती नदी पर गए थे। तैराकों ने तुषार नायके को बचा लिया। उसे सुरक्षित बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। अन्य दो युवक प्रदीप और अविनाश का कुछ पता नही चल पाया। फिलहाल डूबे युवकों को ढूंढने के लिए जुटे है।