बुरहानपुर के एमरगिर्द के आज़ाद नगर वार्ड नंबर 13 सीमेंट रोड निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ने पर ऑटो यूनियन द्वारा अनोखा विरोध प्रदर्शन किया । सीमेंट रोड और पुलिया का निर्माण कार्ये पूरा ना होने पर ऑटो यूनियन द्वारा रोड पर कपड़ा बिछाकर चंदा किया गया उसी चंदा पैसे से गड्ढे भरने कार्य किया जा रहा है।
बुरहानपुर के एमरगिर्द के आज़ाद नगर वार्ड नंबर 13 सीमेंट रोड निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ने को लेकर रहवासी खासा आक्रोश है । ग्राम आजाद नगर वार्ड नंबर 13 बाबा भाई की होटल के पास एमागिर्द रोड निर्माण कार्ये अधूरा छोड़ दिया गया । जिसके चलते आयेदिन लोगो के साथ हादसे हो रहे है और नाली निर्माण कार्ये पूरा ना होने से रात्रि में रहवासी नाली में गिर रहे है। रोड निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण रोड पर गड्ढो में आय दिन लोग गिर रहे हैं। वही क्षेत्र में एक मार्ग ऐसा भी है जिसमें ढाल ज्यादा होने के कारण ऑटो रिक्शा वाहन पलट ने से एक्सीडेंट भी हो रहे हैं । रहवासियों ने बताया कि इसकी शिकायत सरपंच सचिव उप सरपंच मेंबर को भी की गई किंतु अभी तक कोई निराकरण नहीं किया गया। जिसके चलते ऑटो यूनियन द्वारा रोड पर कपड़ा बिछाकर चंदा किया गया उसे चंदा से दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है ।