बुरहानपुर। बुरहानपुर मैं शुक्रवार 6 अक्टूबर की सुबह से आयकर विभाग की टीम ने एक साथ कई स्थानों पर कार्रवाई शुरू की। दर्जनों गाड़ियों में आयकर विभाग की टीम पहुंची है । जिन स्थानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पहुंची है उनमे से एक स्थान माइक्रो विजन एकैडमी में आयकर विभाग के वाहन चालकों में विवाद हो गया । जिसके कारण एकैडमी के हॉस्टल में सो रहे विद्यार्थीयो नींद खुल गई। चिल्ला चोट की आवाज से बच्चों में दहशत का महोल छा गया वही एकैडमी के कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । दरअसल शनिवार देर रात को आयकर विभाग की स्पेशल टीम के साथ बुरहानपुर पहुंचे वाहन चालकों में आधी रात को विवाद हो गया। आपको बता दें की मोहम्मदपुर स्थित माइक्रो विज़न एकेडमी में वाहन चालको में विवाद इतना बढ़ गया की बात मारपीट तक आ गई। बताया जा रहा है कि एक वाहन चालक को काफी चोट भी आई है । माइक्रो विज़न एकेडमी में वाहन चालको में विवाद की सूचना लालबाग पुलिस दी गई।साथ ही डायल 100 पुलिस को सूचना दी। लालबाग पुलिस एकेडमी में पहुंचकर जांच शुरू करदी। पिछले 3 दिन से एकेडमी में आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही। जानकारी के मुताबिक वाहन चालक शराब के नशे में धुत थे जिसके कारण विवाद हुआ। ऐसा पहली बार हुआ है कि आयकर विभाग की टीम के वाहन चालकों ने शराब के नशे में उत्पाद मचाया जिसके कारण अकादमी के हॉस्टल में रह रहे विद्यार्थियों मैं भय का वातावरण छा गया।