spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeबुरहानपुरअर्वाचीन परिवार ने सूबेदार राधा यादव का किया सम्मान,सूबेदार यादव ने अर्वाचीन...

अर्वाचीन परिवार ने सूबेदार राधा यादव का किया सम्मान,सूबेदार यादव ने अर्वाचीन के विद्यार्थियों को बताए लक्ष्य प्राप्ती के गुर

बुरहानपुर की महिला सूबेदार ने गोवा में अपने नाम किए चार मेडल,
विद्यार्थियों ने अपनी मनोविज्ञान संबंधी जिज्ञासाओं को लेकर, सूबेदार से किए सवाल जवाब
बुरहानपुर। निमाड़ की सुप्रसिद्ध संस्था अर्वाचीन इंडिया स्कूल द्वारा बुरहानपुर का नाम रोशन करने वाली महिला सूबेदार राधा यादव का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सूबेदार राधा यादव की इस शानदार उपलब्धि पर संस्था डायरेक्टर राखी मिश्रा द्वारा उन्हें बधाई देते हुए उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर ऐकडमिक हेड दिप्ती पोढियन, प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे एवं अर्वाचीन परिवार ने उनका पुष्प गुच्छ से सम्मान करते हुए उन्हें बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया।
अर्वाचीन इंडिया के कक्षा ग्यारहवी के विद्यार्थियों को साइकोलॉजी विषय में इमोशनल इंटेलिजेंस, कॉग्निटिव डेवलपमेंट, कौशल विकास आदि सिखाया जा रहा है। अतः साइकोलॉजी के प्रोजेक्ट के तहत अर्वाचीन इंडिया के छात्रों ने सूबेदार राधा यादव से व्यवहार कौशल एवं मनोवैज्ञानिक रूप से खुद को सशक्त बनाने के लिए पूछे प्रश्न। राधा ने समय प्रबंधन, शारीरिक परिश्रम, योग व मेडिटेशन आदि के महत्व पर भी प्रकाश डाला। यह स्पेशल सेशन विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक प्रेरणादायक रहा।
इस मौके पर सूबेदार राधा यादव ने अपने जीत के लक्ष्य को प्राप्ती हेतु की गई कोशिश और संघर्ष को अर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों से सांज्ञा करते हुए बताया कि किस तरह कडी मेहनत और अपने लक्ष्य को प्राप्ती हेतु उनकी लगन ने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि विद्यार्थियों को सदैव नियमों को पालन करना चाहिए और योग प्रणायाम के जरीये अपने शरीर को स्वस्थ्य रखना चाहिए और हमेशा एक लक्ष्य निर्धारित कर सदैव उसके लिए ईमानदारी के साथ मेहनत करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके मौलिक अधिकार और कर्तव्यों से रूबरू करवाया और कई विद्यार्थियों ने उनसे प्रश्न भी किए।
ज्ञात हो कि सूबेदार राधा यादव ने 200 मीटर स्प्रिंट, 4×400 रिलेरेस और लांग जम्प मेंसिल्वर मेडल और ट्रिपल जंप मेंब्रॉन्ज मेडल जीता। चेन्नई में हुई नेशनल चैंपियनशिप मेंदेशभर से 4 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर पुलिस की महिला सूबेदार राधा यादव ने गोवा में कमाल कर डाला। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय नेशनल मास्टर्स एथलेटिक गेम्स में सूबेदार राधा ने अपने नाम चार मेडल किए। उनकी इस कामयाबी पर बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक ने भी उन्हें सम्मानित किया। महिला सूबेदार ने इस प्रतियोगिता में तीन सिल्वर मेडल और एक ब्रांच मेडल जीता। उनके द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के विषय में सुनकर सभी विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं प्रेरणा का संचारण हुआ।
देशभर से पहुंचे थे प्रतिभागी
चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 27 अप्रैल से 01 मई तक 5 दिवसीय नेशनल मास्टर्स एथलेटिक गेम्स का आयोजन हुआ था। बुरहानपुर पुलिस की महिला सूबेदार राधा यादव भी इसमें हिस्सा लेने पहुंची थीं। राधा नेयहां पर 200 मीटर स्प्रिंट, 4×400 रिलेरेस और लांग जम्प मेंसिल्वर मेडल और ट्रिपल जंप मेंब्रॉन्ज मेडल जीता। चेन्नई में हुई इस नेशनल चैंपियनशिप में देशभर से चार हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इनमें डिफेंस फोर्स के साथ-साथ राज्यों के पुलिस प्रतिभागी भी शामिल थे।
स्टेट गेम्स में भी किया था अच्छा प्रदर्शन
लॉन्ग जम्प में महिला सूबेदार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16.2 फ़ीट का जम्प लिया। नेशनल गेम्स के लिए प्रतिभागियों का चयन नवंबर 2021 में आयोजित स्टेट गेम्स से हुआ था। वहां भी सूबेदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड मेडल अपने नाम किये थे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!