बुरहानपुर । जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर नगर शाहपुर में गुरुवार को हाट बाजार लगाया जाता है सड़क के मुख्य मार्ग के दोनों साइड से दुकान लगती है और इस मार्ग से वाहनों का आना जाना लगा रहता है लेकिन बीच में सड़क का निर्माण किया गया था सड़क निर्माण के बाद साइट की पटरियां भरने का काम ठेकेदार भूल गया जिसकी वजह से हर गुरुवार को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है गुरुवार को एम्बुलेंस मरीज को ग्राम चौड़ी से लेकर आ रही थी जिसे जिला अस्पताल पहुंचना था वह आधा घंटा जाम में फंसे रहा सूत्र बता रहे हैं कि धाम गांव मुख्य मार्ग वार्ड नंबर 14 के पास दुकानों का निर्माण कार्य चल रहा है जिसने शासकीय भूमि को भी अपने कब्जे में ले लिया इसलिए दुकान रोड पर आ रही है या जाम की स्थिति हो रही है नगर वासियों ने कहा यह साइट पटरी की शिकायत ऑनलाइन और नगर परिषद शाहपुर को भी की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि निर्माण कार्य की शिकायत लिखित में नगर परिषद शाहपुर को भी एक महा हो गया की गई लेकिन अधिकारियों द्वारा आज तक मकान निर्माण कर रहे उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई इसलिए जाम की स्थिति लगती है