spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeबुरहानपुरनशा करना शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक बीमारी है, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में...

नशा करना शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक बीमारी है, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दी समझाइश

बुरहानपुर। स्थानीय सुभाष हायर सेकंडरी स्कूल में सर्व सेवा संकल्प समिति द्वारा संचालित साईं नशा मुक्ति केंद्र द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता का रखा गया। जिसमें नशे पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अवलोकन सभी छात्र, छात्राओं, अध्यापकों, लोगो ने किया। नशा मुक्ति केंद्र संचालक डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया पाश्चात्य संस्कृति की नकल में हमारा युवा नशे के मोह जाल में फंसता जा रहा है जिससे भावी पीढ़ी का पतन हो रहा है। देशभर में प्रतिदिन 4000 लोगों की धूम्रपान से मौत हो रही है इनमें 400 लोग वे होते हैं जो उनके निकट रहते हैं। नशे से छुटकारा दृढ़ इच्छाशक्ति से ही मुमकिन है। लोनी पंचायत के पूर्व उपसरपंच, समाजसेवी मनोज महाजन ने बताया कि समाज में नशीले पदार्थों के लुभावने विज्ञापन टीवी, फिल्म के माध्यम से जनमानस को परोसे जा रहे हैं जिसकी वजह से युवा उनकी तरफ आकर्षित होता है और गुमराह होता है इन चीजों से हमें बचना चाहिए। स्कूल प्राचार्य सचिन पिंपलीकर ने नशे के दुष्प्रभाव, छात्र जीवन में अच्छी संगत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण के महत्व को बताया। बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही संकल्प पत्र भी भरवाए गए। इस अवसर पर आदित्य अग्रवाल, धन्नलाल दलाल, समस्त अध्यापक व छात्र छात्राएं आदि भी उपस्थित थे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!