बुरहानपुर । बुरहानपुर में मंगलवार को आम आदमी पार्टी द्वारा पाँच सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। वही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए कहा के आवास योजना के हितग्रहीयो को उनकी राशि उनके खाते मे जल्द जल्द वितरण की जाए।
जल आवर्धन योजना के नाम पर शहर मे जगह जगह गड्ढे खोदे गए तुरंत रोड का पैचवर्क किया जाए ।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि भी उनके खाते मे भुगतान किया जाए ।
वृध्दा पेंशन विधवा पेंशन निशक्तजन पेंशन उनकी तत्काल इस माह की पेंशन वितरण किया जाए ।
संजीवनी वार्ड के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
यह है आम आदमी पार्टी की प्रमुख मांगे
बुरहानपुर शहर मे प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1033 हितग्राहीयो को आवास योजना की राशि अभी तक प्रदान नहीं की गई जिससे हितग्रहीयो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है एवं किराये के घर मै रहने को मजबूर हो रहे है ।(2) वही जल आवर्धन योजना के नाम पर शहर मे जगह जगह गड्ढे खोदे गए जिनकी न कोई मरम्मत की गई न ही कोई कार्यो पर ध्यान दिया जा रहा है जिससे शहर वासियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं। जनता के साथ हादसे भी हो रहे है। (3) मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत पिछले दो महिने पुर्व जो निकाह और विवाह हुए थे उनकी राशि अभी तक के उपलब्ध नहीं की गई ।(4) वृध्दा पेंशन विधवा पेंशन निशक्तिकरण पेंशन जो महिने की दो या तीन तारिख को आ जाती वह पेंशन आज दिनांक तक नही आई जिससे बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
(5) शहर के अंदर संजीवनी वार्ड बनाया जा रहा हैं उसका कार्य अभी तक अधूरा पडा है जिसको जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए ।
आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर मांग कि है कि हमारी पांच सूत्री मांगों को लेकर जल्द से जल्द पूर्ण करने की कृपा करें नहीं तो आम आदमी पार्टी बुरहानपुर उग्र आंदोलन करेगी इस दौरान अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ इकबाल अब्बासी जिला अध्यक्ष रियाज फारूक खोखर शांतनु पाटीदार वंसत राव पाटिल अब्दुल वसीम शेख शकील कुरेशी अब्दुल गनी शादाब परवेज मोहम्मद आरिफ शेख नफीस सिद्दीक अख्तर डॉ लारेब एजाज युसुफ भाई शकील भाई अरबाज शेख आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे