बुरहानपुर।नवलसिंह सहकारी शकर कारखाना मर्यादित के चुनाव निष्पक्षता से कराने की मांग को लेकर काफी संख्या में अंशधारी किसान गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। किसानों ने कलेक्टर भव्या मित्तल के नाम संयुक्त कलेक्टर अशोक कुमार जाधव को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि हम गन्ना उत्पादक किसान होकर सहकारी शकर कारखाना के अंशधारी भी हैं। मप्र उच न्यायालय की ओर से कारखाने का चुनाव तय किया गया है। जिसके तहत 17 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच, नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन, 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की वापसी, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन और चुनाव चिन्हों का आवंटन, 23 अगस्त को संस्था के व्यक्तिगत सदस्यों की बैठक में मतदान और मतगणना की तिथि। 3 अगस्त 23 को मप्र सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल ने सहायक आयुक्त सहकारिता प्रभारी उपायुक्त बुरहानपुर अजय पाल सिंह बिलोदिया को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। किसान मुरलीधर महाजन ने कहा हम शकर कारखाना पहुंचे तो पता चला कि रिटर्निंग अधिकारी अजय पाल सिंह बिलोदिया 3-4 से कहीं बाहर गए हुए हैं। जबकि अभी चुनावी प्रक्रिया चल रही है। इसमें लापरवाही नहीं होना चाहिए। यही वजह है कि निष्पक्ष मतदान की मांग की जा रही है। इस दौरान किसान आदित्यवीर सिंह, हर्षित सिंग ठाकुर,जय प्रकाश पाटीदार, कैलाश भिकाजी पाटिल, देवेश्वर सिंह, विश्वनाथ पाटिल, नरेंद्र कुमार पटेल, नवीन कुमार पाटीदार, मनोज श्रवणदास, महेश फुलचंद पटेल, डॉ. नारायण पाटिल, ताराचंद राजाराम महाजन, मनोहर गिरधर नागर सहित अन्य किसान मौजूद थे।