बुरहानपुर। बुरहानपुर मैं शनिवार को एक किन्नर ने ताप्ती नदी राजघाट पुल से नदी में चलांग लगा दी जिसे देखकर आसपास के लोग अचंबा में आ गए। यह देखकर करीब तीन से चार युवक ने नदी में कूद कर किन्नर को बाहर निकाल कर उसे ऑटो में बिठाकर घर रवाना किया गया। दरअसल लालबाग की रहने वाली एक किन्नर शनिवार शाम 5 बजे ताप्ती नदी के राजघाट पुल पर पहुंची और पुल चलांग लगा दी । गनीमत यह रही कि इस वक्त लोगों की काफी आवक जाही रहती है । वही पल के पास खड़े चार युवकों ने फॉरेन नदी में कूदे और किन्नर को बाहर निकाले जाने के बाद किन्नर को ऑटो में बिठाया गया। किन्नर ने जाते समय एक युवक पर परेशान करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा की मुझे और मेरी एक साथी को ट्रेन में भीख मांगने के लिए मजबूर करते हैं और ऐसा न करने पर शरीर पर ब्लेड से घाव मरते हैं जिससे परेशान होकर मैंने आत्महत्या का इरादा किया था। राजघाट पर मौजूद लोगों ने किन्नर को समझा बूझकर वहां से रवाना किया