दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय के पवित्र रमजान का महीना चल रहा है जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक रमजान के रोजे रख रहे हैं छोटे-छोटे मासूम बच्चे इस पवित्र माह के रोजे रखकर अपने माता-पिता के लिए दुआएं कर रहे तो वही नौजवान रोज़े रखकर अपने लिए तरक्की की दुआएं मांग रहे और अपने माता-पिता की लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं । बुरहानपुर शहर की एक 5 साल की बालिका ने रमजान का रोजा रखकर अल्लाह की खूब इबादत की और अपने परिवार वालों के लिए दुआएं की । हम बात कर रहे है बुरहानपुर शहर के प्रसिद्ध सिटीसी केबल संचालक मुन्ना भाई केबल वाले की पोती अलीजबा खान की जिन्होंने 5 साल 5 माह की उम्र में शुक्रवार को रमजान माह में अपना पहला रोजा रखा। साथ ही दादा ने अपनी पोती का होसला बढ़ाया। बालिका का शनिवार को केजी 2 कक्षा नेहरू मांटेसरी का रिजल्ट है। बालिका ने रोजा रखकर अल्लह की खूब इबादत की और अपने परिवार वालो के लिए सलामती की दुआ मांगी। पिता फिरोज खान ,माता रूबीना खान ने बालिका का पहला रोजा मुकम्मल होने पर पुष्प माला पहनाकर परिवार के साथ इफ्तार किया।