बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के गृह ग्राम बोहरडा में पिछले दो दिनों से ग्रामीण वायरल फीवर से पीड़ित है। जिला मुख्यालय से करीब 4 किमी दूर ग्राम बोहरड़ा सांसद का गृह ग्राम है। यहां जगह जगह नालियां चोक होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इससे मच्छर पनप रहे हैं और लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। दो दिन में गांव के करीब 35 से अधिक लोग डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर के शिकार हुए। 3 डेंगू के संदिग्ध मरीज भी मिले हैं जिसमें से दो जिला अस्पताल में भर्ती हैं जबकि एक की उपचार के बाद स्थिति में सुधार है। वायरल फीवर से पीड़ित कुछ लोग जिला अस्पताल तो कुछ निजी अस्पताल में भर्ती हैं। गांव के लोगों का कहना है कि यहां पानी तो अच्छा आ रहा है, लेकिन सफाई नहीं होने से परेशानी है। इससे लोग बीमार हो रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने भेजी टीम, लार्वा सर्वे लिया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सिसौदिया ने बताया सूचना मिलने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने लार्वा भी लिया है। सोमवार सुबह दवाई का भी छिड़काव कराया गया है।