spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeप्रशासनिकसांसद की फटकार एवं समझाईश से एनएचआई 7 दिन में सुधरेगा रोड़...

सांसद की फटकार एवं समझाईश से एनएचआई 7 दिन में सुधरेगा रोड़ 6 जुलाई को सांसद करेंगे पुन्हः निरीक्षण

बुरहानपुरः खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील लोक सभा के शितकालीन सत्र के अवकाश होने पर अपने क्षेत्र के भ्रमण पर रहते हुए शनवारा से शिकारपुरा मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में होने पर उन्होंने तत्काल एनएचआई खंडवा की टीम एवं आयुक्त नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ शिकारपुरा से लेकर शनवारा गेट तक मोटर साईकिल एवं पैदल चलकर जर्जर सड़को का मुआयना किया। इस अवसर पर सांसद ने एनएचआई टीम को एवं नगर निगम कमिश्नर की टीम को फटकार लगाते हुये कहा की आप दोनो एक दुसरे के उपर काम ना ढोलते हुए इन मार्गो की अवस्था कैसे सुधरे इस पर अधिक ध्यान दे तो अच्छा रहेगा। मुझे यह शनवारा से शिकारपुरा तक मार्ग की सुधार की सात दिनों के अन्दर जानकारी देवे ताकि मं ओर आप पुन्हः 6 जुलाई को इस मार्ग का निरीक्षण करूगां। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहां की मार्ग इतना कठिनाई भरा हो गया है, कि इस पर पैदल चलना दुभर हो गया है। रोजाना पैदल चलने वाले दो पहिया वाहन खासकर स्कुटी चलाने वाली महिलाओं की गाड़ी फिसलने से गीरने की घटनाएॅ सामने आ रही है। मार्ग पर जगह-जगह पर जमा हुए पानी के डपको की निकासी की उचित व्यवस्था का भी आपको ध्यान रखना है। सांसद ने निमाड़ हाॅस्पीटल के सामने वाली पुलिया का अधिक समय तक निरीक्षण करते हुए नगर निगम इंजीनियर टीम एवं खंडवा से आई एनएचआई टीम को दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर खंडवा से आई टीम के टीम लिडर अशोक कुमार उपाध्याय, रितुल श्रीवास्तव, किशोर कुमार वही नगर निगम टीम में आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, इंजीनियर प्रेम साहु, गोपाल महाजन आदि के साथ जनप्रतिनिधियों में महापौर माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, आदित्य प्रजापति, पंकज नाटानी, किशोर शाह, फेडरेशन के जयंती नवलखे, दिनकर पाटील निगम पार्षद महेन्द्र इंगले, धनराज महाजन, भरत भुजडे, भरत इंगले, राजेश महाजन, अश्विन मार्केंडे आदि के साथ भाजपाई उपस्थित थे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!