बुरहानपुर- मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा बुरहानपुर की ओर से को सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग के सामने क्रमोन्नत एवं समयमान वेतनमान एरियर सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली के रूप में सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग पहुंच कर सहायक आयुक्त नाम ज्ञापन सौंपा। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश पवार एवं ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कोटवे ने बताया कि कर्मचारियों की क्रमोन्नत वेतन एरियर सहित 10 मांगों के निराकरण के लिए सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा|दिलीप इंगले एवं संजय चौधरी ने कहां की लेटलतीफी होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। कर्मचारियों की विभिन्न मांगों लेकर संजय सिंह गेहलोत न कहा की नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को सातवें वेतनमान की पाचवी किश्त एवं डीए एरियर राशि का भुगतान त्योहार के पुर्व किया जाय , संभागीय सचिव अनिल जयसवाल ने कहा माध्यमिक शिक्षकों की द्वितीय क्रमोन्नती के आदेश एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के समयमान वेतनमान के प्रस्ताव का कार्य शीघ्र किया जाये| 2006 से 2009 तक नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के आदेश तो हो गयें किन्तु एरियर राशि शेष है शीघ्र भुगतान किया जाये, सेवा पुस्तिका में प्रविष्टि, शिक्षकों की युनिक आईडी शीघ्र जारी की जाये| 12 एवं 24 वर्ष के क्रमोन्नती के आदेश शीघ्र जारी किये जाये| सभी संवर्ग की वरिष्ठता सुची जारी कर उच्च प्रभार प्रक्रिया शीघ्र किया जाये|इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप इंगले प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौधरी, संfभागीय सचिव अनिल जैसवाल, जिला अध्यक्ष सुरेश पवार, संजय सिंह गेहलोत उपाध्यक्ष आसिफ पिंजारी, ब्लाक अध्यक्ष सुनील कोटवे नरेंद्र काकडे किशोर चौहान संजय विचवे रविन्द्र अदमने बाबुराव काकडे गणेश काकडे मोहम्मद फहिम मोहम्मद अनीस हरिश जोशी देविदास विश्वकर्मा उमेश रुपेरी अजय किनगे एस केदारे राजेन्द्र मिश्रा राजेश जयसवाल अशोक वानखेडे विनोद जावले विनोद काशीर संतोष मण्डलोई नारायण ठाकुर विमल कास्डे सहित जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित थे|