दिनांक 04 मई 2025 बरोज़ इतवार को वार्ड नं 30 गाज़ी सालार मैदान मोमिनपुरा मंडी उर्दू प्राथमिक शाला 02 में वार्ड पार्षद ज़हीर अब्बास मोमिन के नेतृत्व में #ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया, जिस में क्षेत्र वासियों का रजिस्ट्रेशन कर जांच की गई एवम डॉक्टर द्वारा चेकअप कर उन्हें दवाईयां वितरित की गई एवं उचित परामर्श दिया गया।
उक्त शिविर की खास बात यह रही कि शिविर में दवाइयां भी मरीज़ों को मुफ्त में दी गई। पार्षद ज़हीर अब्बास मोमिन द्वारा बुरहानपुर कलेक्टर महोदय से शिविर में मुफ्त दवाइयां देने का निवेदन किया गया था कलेक्टर महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग को आदेशित किया गया कि शिविर में दवाइयां उपलब्ध कराई जावे कलेक्टर महोदय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने उक्त शिविर में दवाइयां भी उपलब्ध कराई।
शिविर में दवाइयों का लाभ वार्ड में निवास करने वाले गरीब ज़रूरतमंद लोगों ने उठाया। वार्ड पार्षद ज़हीर अब्बास मोमिन ने कलेक्टर महोदय का दिल की गहराइयों से आभार भी व्यक्त किया। इसी दौरान वार्ड पार्षद, दारुस्सुरुर एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसाइटी एवम समाजजनों द्वारा ऑल इज वेल हॉस्पिटल टीम के सहरणीय कार्य के लिए डॉक्टर्स एवम स्टॉफ का स्वागत किया गया। जिस में न्यामतपुरा वार्ड पार्षद इनाम अंसारी , तनवीर रज़ा बरकाती, नईम उल्लाह, फैजान अंसारी, हसीब अंसारी, कलीम अंसारी, वकार अहमद, उपस्थित रहे। पार्षद प्रतिनिधि इमरान अंसारी ने बताया शिविर में 150 से ज़्यादा लोगों ने पहुंच कर निःशुल्क स्वास्थ शिविर का लाभ उठाया।