मैक्रो विज़न एकेडमी बुरहानपुर में फ्रेशर पार्टी आगाज़ 2025 का आयोजन अनहद आनंद ऑडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम में उद्घाटन स्वागत के साथ हाॅस्टलर के पांचवीं कक्षा से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में ऊर्जा, भावना, जुनून और मनोरंजन का मिश्रण था – जिसने आने वाले एक रोमांचक शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत की। कार्यक्रम में एंकरिंग का कार्य, बंश राज बख्शी, विधान जैन, शुभ अत्रे, गौरव दक्ष, हर्ष सचदेव, शांतनु नगाइच, प्रखर अग्रवाल, आर्यन वर्मा, अक्षत श्रीवास्तव, राजवीर जैन, अमोघ शुक्ला, विधान जैन, अबीर दवे, निदेश टंडन, पार्थ पाटीदार, चंद्रेश सिंह, अभिजीत पटेल, तेजस दिव्यम, यथार्थ शर्मा और सक्षम मरकाम के साथ – साथ मौली बत्रा, प्रज्ञा जयसवाल, सौम्या ठाकुर, धवरी पाटीदार, नेकी गांधी, वंशिका आर्य, श्रिया गुप्ता, अनामिका जैन, नैंसी दुधानी, सिमरन भोजवानी, रिद्धि छाबरिया, रोहिणी राजऋषि, दुर्गांशी बघेल, प्रतिज्ञा पटेल, आध्या गायकवाड़, लीजा वास्केल, अश्विनी सुल्या, कशिश पोखरना ने किया।
सभी छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। जिसमें आकाश सर, ऋषि सर, सुमेध सर और रोनी सर के साथ – साथ अपने ही स्कूल की म्यूज़िक ऑर्केस्ट्रा टीम द्वारा तैयार गीत संगीत जिसमें, गणेश वंदना, नृत्य,मैशअप गीत, डी-स्केल,छात्र तेजपाल सिंह जादव द्वारा बॉलीवुड मिमीक्री, माइनर स्केल, नृत्य, नाटक 100 साल का बॉलीवुड क्वीन म्यूजिकल, मैशअप गीत – कहना गलत छुपाना सही – सही,फायर गर्ल्स डांस,नाटक म्यूजिकल फनी – गोविंदा, मैशअप नृत्य, स्व-नृत्यबद्ध, मैशअप गीत, स्केल बुल्लेया और ये तूने क्या किया नृत्य – देसी छोरियां नाटक – कर्ण जो कौस्तुभ पांडे और उसकी टीम द्वारा किया गया। मैशअप गीत, मेजर वास्ते + रांझणा आदि के साथ पुरस्कार वितरण समारोह का कार्य श्री विजय सुखवानी जी के द्वारा किया गया। मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑल इज़ वेल के डायरेक्टर श्री कबीर चोकसे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक दूसरे का साथ देना और सहयोग की भावना हमेशा अपने मन मस्तिष्क में रखना ही सबसे बड़ी इंसानियत है।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में जो बड़ी – बड़ी कॉलेज में पूर्ण पढाई करने बाद नयी तकनीक को अपनाया जाता है वो सब कुछ अब मेक्रो विज़न एकेडमी की विशाल आई-मेक लैब क्रोनोस्फीयर में मिलेगा जो नयी तकनीक से ओतप्रोत है और कहा कि आप अपना अमूल्य समय अपने ज्ञान अर्जित करने में लगाओगे तो सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी। कार्यक्रम के समापन पर एकेडमिक प्राचार्य श्री जे.एस. परमार ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें छात्रों, कर्मचारियों और आयोजकों के प्रयासों को मान्यता दी गई। उनके शब्दों ने दर्शकों को गर्व और अपनेपन की भावना से भर दिया, जिससे शाम कृतज्ञता और आशा के साथ समाप्त हुई।
मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑल इज़ वेल की डायरेक्टर श्रीमती दिवांशी चौकसे, एकेडमिक डायरेक्टर मिस. अंतरा चौकसे, एकेडमिक सचिव श्रीमती मंजूषा चौकसे जी के साथ साथ सभी मेनेजमेंट सदस्यों और समस्त आवासीय स्टाफ की मोजूदगी ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।