बुरहानपुर. बुरहानपुर के पंजीयन विभाग को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 60 करोड़ से अधिक का राजस्व मिला है। मार्च एंडिंग के अंतिम सप्ताह में भी विभाग के अंदर अधिक रजिस्ट्री हुई। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते इस बार पंजीयन विभाग ने 1 अप्रैल से नए साल की गाइडलाइन नहीं बढ़ाई गई थी, लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से कोई आपत्ति नहीं होने पर 3 अप्रैल से नई गाइडलाइन को लागू कर दिया गया है। 4 अप्रैल को होने वाली सभी रजिस्ट्रीया नई गाइडलाइन के अनुसार होगी। पंजीयन विभाग ने बुधवार को यह आदेश जारी किए। भोपाल से जारी हुए आदेश में लिखा गया है कि एक अप्रेल से जमीनों की रजिस्ट्रियों की पर नई गाइडलाइन जारी होना था, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से नई गाइडलाइन लागू नहीं की गई थी। अब चुनाव आयोग की तरफ से आपत्ति नहीं होने पर चार अप्रेल से नई गाइडलाइन के अनुसार ही जमीनों की रजिस्ट्रियां होगी।