बुरहानपुर। दुनिया भर में ईद उलफित्र मीठी ईद का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें गीले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दे रहे है। इसी मौके पर बुरहानपुर में बुधवार को ताप्ती खनिज ट्रांसपोर्ट ट्रैक्टर एसोसीएशन समिति द्वारा अध्यक्ष सज्जाद अली उर्फ बाबा भाई ट्राली के निवास आज़ाद नगर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया । ईद मिलन समारोह में कई लोग शामिल हुए और एक दूसरे को गले लग कर ईद की बधाई पेश की साथ ही शीर खुरमा खाया। समारोह में भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील , कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी ,नगर निगम अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना यादव, राशिद भाई,दिनेश शर्मा,कांग्रेस पार्षद अकील आलिया,इस्माइल अंसारी,रफ़ीक़ गुलमुहम्मद, हामिद डायमंड,वसीम वकील, अबरार पार्षद,डॉ सुमीत बोरले सहीत कई अन्य नेता और एसोसीएशन के कई मैम्बर्स आयोजन में शामिल होकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की ।
ताप्ती खनिज ट्रांसपोर्ट ट्रैक्टर एसोसीएशन समिति द्वारा किया गया ईद मिलन समारोह का आयोजन, गले लगा कर दी ईद की मुबारकबाद
RELATED ARTICLES