बुरहानपुर। बुरहानपुर में म,प्र,मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी जिला बुरहानपुर एवं आल इंडिया ऊर्दू राब्ता कमेटी द्वारा जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर, जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें ऊर्दू माध्यम की शालाओं में हिन्दी भाषी शिक्षकों के नियुक्ति के कारण ऊर्दू माध्यम की शालाओं में अध्यनरत छात्रों की पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। पिछले 3 माह से शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित हुई है वर्तमान में हरीरपुरा हां, सेकेंडरी स्कूल बुरहानपुर में हिन्दी भाषी शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर छात्रों एवं पालको में गहरा रोष व्याप्त था छात्राओं द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। आज म, प्र, मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी जिला बुरहानपुर के अध्यक्ष सै,जुजर अली ,महा सचिव अता उल्ला खान और आल इंडिया ऊर्दू राब्ता कमेटी के अध्यक्ष शाऊर आशना ने उपरोक्त सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा पर आश्वासन प्राप्त हुआ कि हिन्दी भाषी शिक्षकों की नियुक्ति ऊर्दू माध्यम की शालाओं में नहीं की जावेगी। इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ऊर्दू माध्यम की शालाओं के प्रमुखो को बुलाकर समस्या का निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया।