बुरहानपुर- मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के द्वारा लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को सुझाव के रूप में माननीय कलेक्टर महोदय को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें गर्भवती महिलाओं को निर्वाचन प्रक्रिया से मुक्त रखना ढाई वर्ष से कम आयु के बालकों की माताओ को एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से मुक्त रखने हेतु निवेदन किया गया ।साथ ही मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप इंगले के नेतृत्व में दो बार माननीय कलेक्टर महोदय से भेंट करने हेतु उपस्थित होकर काफी समय तक विश्राम कक्ष में इंतजार करने के उपरांत भी कलेक्टर द्वारा भेट समय न देने के विरोध में ज्ञापन दिया गया ।ज्ञापन का वाचन जिला अध्यक्ष सुरेश पवार द्वारा किया गया इस अवसर पर संजय चौधरी प्रदेश मंत्री, संभागीय सचिव अनिल जैसवाल, संजय शर्मा,सुनील कोटवे,आसिफ पिंजारी, प्रमोद महाजन, महिला प्रतिनिधि मंगला वाघ एवं संगठन के कर्मचारी साथी उपस्थित थे।