बुरहानपुर। ज़िले में डीजे बजाने प्रतिबंध के बाद भी प्रशासन के आदेश का पालन नहीं करने पर शाहपुर पुलिस ने डीजे संचालक दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शाहपुर पुलिस के अनुसार गुरुवार को भ्रमण एवं जनसंवाद करते जानकारी प्राप्त हुई कि कि बुधवार को रात्रि लगभग 08-09 बजे D.J. ENJOY के संचालक निखिल पिता सुनील सोनवने उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 शाहपुर एवं विकास पिता प्रकाश भोई निवासी भोई मोहल्ला शाहपुर के द्वारा शाहपुर कस्बे में शिवाजी चौक पर वाहन क्रमांक MP13 ZE9107 पर बडे – बडे साउंड बाक्स से अति उच्च एवं तेज ध्वनि में साउण्ड बजाकर ध्वनि प्रदूषण किया। जिसकी तस्दीक एवं अन्य लोगो से पूछताछ की गई। बडे साउंड बाक्स से अति उच्च एवं तेज ध्वनि में बजाकर ध्वनि प्रदूषण किया गया। कलेक्टर एवं एसडीएम के आदेश व अनुमति के बारे में D.J. ENJOY के संचालक निखिल एवं विकास से पूछा गया जो ध्वनि विस्तारक यंत्र (डी.जे.) का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित होने के आदेश की जानकारी होने के बाद भी डीजे बजाने पर कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 7/15 एवं धारा 223 बीएनएस का उल्लंघन होने से प्रकरण दर्ज किया गया।