घर से बकरियां चलाने निकले थे, बाद में तालाब में नहाने लगे, गल में चले जाने से दोनों बालक डूबे गय
बुरहानपुर। नेपानगर क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम नावरा के रहने वाले एक ही परिवार के दो बच्चों की रहमानपुरा तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चे सुबह करीब 8 बजे घर से बकरी चराने के लिए निकले थे, लेकिन कुछ देर बाद वह तालाब में नहाने पहंुच गए। इस दौरान तालाब मंे डूबने से उनकी मौत हो गई। नावरा के रहने वाले संजू पिता ताराचंद के दो बच्चे थे। वह गुरूवार सुबह घर से बकरी चराने निकले थे। उस समय तालाब के पास कोई नहीं था। दोनों ही बच्चे वहां थ्नहां रहे थे। बताया जा रहा है कि तालाब में गल अधिक होने के कारण डूबने से वह तालाब में समा गए। नावरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तैराकों की मदद से बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया।