spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
HomeBREAKINGबुरहानपुर के सिंधीपुरा गेट सरदार पटेल वार्ड में धसी जमीन, 30 फीट...

बुरहानपुर के सिंधीपुरा गेट सरदार पटेल वार्ड में धसी जमीन, 30 फीट गहरा हुवा गड्ढा, क्षेत्र में दहशत का माहौल

बुरहानपुर । बुरहानपुर में पिछले करीबन 20 से 25 दिन बाद झमाझम बारिश हुई जिससे जिले मैं किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर छाई वहीं शहर वासियों के लिए दुख का करण बनते दिख रही है कुछ घंटे की बारिश में शहर की सड़के तालाब में तब्दील हो जाती है । तो वही लगातार वर्षा होने के कारण घरों में पानी भी घुस जाता है। शहर में जल आवर्धन योजना के लिए जो गड्ढे खोदे गए थे उन गड्ढो में जल भराव होने के कारण शहर के लोगों के साथ हादसे हो रहे हैं वहीं कई घरों की नींव तक कमजोर हो रही है ।ऐसा ही एक मामला बुरहानपुर के सिंधीपुरा गेट सरदार पटेल वार्ड का है जहां पर एक गली में लगभग 30 फीट गहरा गड्ढा हो गया है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है साथ ही वार्ड वासियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। दरअसल सिंधीपुरा गेट के पास सरदार पटेल और आजाद वार्ड के बीच एक गली में जल आवर्धन योजना पाईप लाइन लीकेज होने के कारण लगभग 30 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। इस गली के दोनों और बने मकानों के नीचे की मिट्टी धस गई है दोनों मकान हवा में लटके हैं। किसी भी समय मकान जमीदोज हो सकते हैं । सिंधीपुरा वार्ड पार्षद गौरव शुक्ला ने बताया की शनिवार दोपहर 2:00 बजे मकान के नीचे की मिट्टी धस गई। इससे क्षेत्र में दहशत मोहाल छागया वहीं पार्षद और वार्ड वासियों के द्वारा गड्ढे में एक ट्राली भारवा डाला जा चुका है लेकिन इसके बाद भी भराव पूरा नहीं हो पाया । जिसकी सूचना नगर निगम को दी गई रविवार को नगर निगम के इंजीनियर मौके पर पहुंचे । वार्ड वासियों व वार्ड पार्षद गौरव शुक्ला ने गड्ढे में भराव करने के लिए और अधिक मात्रा में खरवा डालने की बात कही। लेकिन इंजीनियर ने पार्षदों के साथ बहस शुरू कर दी । वहीं वार्ड वासियों का कहना है कि सिंधीपुरा वार्ड की गलियां संकरी है एक दूसरे से मकान लगे हुए हैं साथी वार्ड में छोटे-छोटे मासूम बच्चे बाहर खेलते हैं। इस वार्ड में बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टर ट्राली का प्रवेश हो पता है। ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। सिंधीपुरा रोड की हालत पूरी तरह से खस्ता हो चुकी है आए दिन रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

इससे पहले भी सिंधीपुरा गेट के पास एक मकान के नीचे गड्डा निकल आया था

आपको बता दे की 22 जुलाई को अधिक वर्षा होने के कारण बुरहानपुर के सिंधीपुरा क्षेत्र में गेट के पास ही एक मकान के नीचे गढ्डा निकल आया था । मकान में गड्ढा निकल आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था जिसके चलते रहवासियों ने मकान मालिक को मकान खाली करने की सलाह दी थी और प्रशासन को इसकी सूचना दि गई । सिंधीपुरा क्षेत्र में संक्री गलियां होने के कारण एक दूसरे से मकान लगे हुए हैं जिसकी वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!