बुरहानपुर । नेपानगर क्षेत्र बाकड़ी में देर रात जीजा साले शिकार के लिए निकले थे के तभी साले का निशान चूक गया और गोली सीधा जीजा की पीठ में जा लगी। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात करीब 11 बजे बाकड़ी क्षेत्र के जंगल में तेनसिंग अपने साले कमल के साथ शिकार पर निकला था। उनके पास 12 बोर की बंदुक थी जीजा आगे टॉर्च दिखाते हुए चल रहा था तभी पीछे साले का निशाना चूका और गोली तेनसिंग की पीठ में लग गई। जिससे जीजा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह नेपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी एएस कनेश ने कहा- बाकड़ी से करीब एक किमी अंदर जीजा साले शिकार के लिए गए थे तब यह हादसा हुआ। हादसे में जीजा की मौत हो गई। साले को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
आदिवासी क्षेत्र बाकड़ी में जीजा साले देर रात शिकार के लिए निकले थे, लेकिन इस दौरान गोली चलने से जीजा की मौत हो गई। आरोपी साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।