बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले में तकरीबन 15 दिन बाद शनिवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है । बारिश होने से शहर और गांव वासियो के चेहरे पर खुशी की लहर है आपको बता दे कि पिछले 15 दिनों से बुरहानपुर जिले में पानी न होने से फासले प्रभावित हो रही थी और साथ ही साथ शहर में काफी गर्मी के कारण उमस हो रही थी ऐसे में शनिवार को सुबह से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते अचानक तिब्बिया कॉलेज के पीछे सिंधीपुरा रोड के पास विद्युत मंडल के इलेक्ट्रिक पोल में से अचानक से चिंगारी निकली जिसके कारण आसपास की जगह में करंट फैल गया।
तिब्बिया कॉलेज के पीछे सिंधीपुरा रोड पर कुछ पालतू भैंसे चरकर सिंधीपुरा की ओर जा रही थी बीच रास्ते में खंभे पर से चिंगारी निकली और पानी में करंट फैल गया। जिसके कारण 4 भैसे करंट की चपेट में गयी। आसपास खड़े लोगों में दहशत पैदा हो गई जैसे तैसे करके दुकानदारों ने भैंसों को पत्थर मार कर भगाया। जिसमें से 2 भेस भाग गई और 2 चिपक गई जिन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद गणपति पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत इसकी सूचना विद्युत मंडल को दी । विद्युत मंडल ने बिजली बंद की फ़िलहाल दो भैंसों की मौत हो गई है। गनीमत यह रही के करंट ज्यादा दूर नहीं फैल नहीं तो बड़े हादसा होने की आशंका थी आसपास के दुकानदारों की सूझबूझ से 2 भैंसों की जान बचा ली गई परंतु दो भैंसों ने अपनी जान गवा दी।