बुरहानपुर । बुरहानपुर जिला अस्पताल में कलेक्टर भव्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है । जिसके लिए कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार को जिम्मेदारी सोपी गई। अस्पताल की निगरानी कर रहे डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार अब अस्पताल के डॉक्टरों को डिप्टी कलेक्टर की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं हो रही है। जिसको लेकर सोमवार को मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन ईकाई जिला बुरहानपुर ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर सरोज सिंह परिहार को ज्ञापन सोपा । डॉक्टर का कहना है की जिला अस्पताल में अन्य अधिकारियों का दखलअंदाजी बंद किया जाना चाहिए । अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरोहै ने कहा कि गैर चिकित्सा अधिकारी का जिला अस्पताल में दखल अंदाजी रोकी जाना चाहिए जिसके लिए जिला मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन पुरजोर समर्थन करता है इसी संबंध मैं पूर्व में मध्यप्रदेश चिकित्सालय महासंघ के बैनर तले आंदोलन किया गया था जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा चिकित्सा अधिकारी के चिकित्सा कार्य में दखलअंदाजी रोकने हेतु सहमति दी गई थी। मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन इकाई जिला बुरहानपुर ने अनुरोध किया है कि इस संबंध में उच्च एवं आवश्यक कार्रवाई की जाए।