बुरहानपुर पिछले 23 वर्षों से बुरहानपुर के कावड़िया ताप्ती नदी का जल लेकर ओमकारेश्वर महादेव मंदिर जा कर ताप्ती माता का जल ओमकारेश्वर जी महादेव को चढ़ाया जा रहा है वहां से जल लाकर बुरहानपुर के सभी महादेव मंदिरों में चढ़ाया जाता है इसके चलते स्वर्गीय नाना भाई पाटीदार की स्मृति में इस वर्ष भी बुरहानपुर की कावड़ यात्रा ओमकारेश्वर से बुरहानपुर मां नर्मदा का जल लेकर लौटी इस जल को संपूर्ण शहर के महादेव मंदिरों पर चढ़ाया जाएगा शहर की सुख शांति संबंधी के लिए हर वर्ष यह कावड़ यात्रा निकाली जाती है विगत कई वर्षों से स्वर्गीय नाना भाई पाटीदार इस कावड़ यात्रा का नेतृत्व करते आए हैं और उन्होंने विगत 18 वर्षों तक लगातार कावड़ यात्रा निकाली अब उनकी मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र शांतनु पाटीदार विगत 5 वर्षों से बुरहानपुर के कावड़ यात्रा लेकर ओंकारेश्वर जाते हैं वहां से मां नर्मदा का जल लेकर लौटते हैं 18 अगस्त को कावड़ यात्रा बुरहानपुर से प्रस्थान कर ओंकारेश्वर पहुंची कावड़ यात्रा सोमवार को वापस बुरहानपुर पहुंची इस कावड़ यात्रा का गणपति नाके पर पूर्णिमा अध्यक्ष मनोज तारवाला, विशाल चौकसे ,राहुल मराठा ,प्रदीप शाह ,दिनकर पाटील , किरण जोगदंड, शिवांग तार वाला ने पुष्प वर्षा का स्वागत किया