spot_img
Saturday, April 19, 2025
spot_imgspot_img
Homeबुरहानपुरकलेक्टर ने ली स्वास्थ समिति विभाग की समीक्षा बैठक,अनुपस्थित दो ब्लॉक सुपरवाईजर के...

कलेक्टर ने ली स्वास्थ समिति विभाग की समीक्षा बैठक,अनुपस्थित दो ब्लॉक सुपरवाईजर के एक-एक दिवस का वेतन काटने के दिए निर्देश

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित रही। दस्तक अभियान अंतर्गत बच्चों की मॉनीटरिंग हेतु निर्देशित किय गया। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विभागीय समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि, सेक्टरवार मीटिंग लेना सुनिश्चित करें तथा लगातार कार्यो की निगरानी की जायें। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिये कि, कार्यो के प्रति लापरवाही बतरने एवं कार्यो में रूचि ना लेने पर संबंधित एएनएम एवं संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायें।
कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए बैठक में अनुपस्थित रहने एवं कार्य में प्रगति नहीं मिलने पर श्री महेश वर्मा, खकनार ब्लॉक सुपरवाईजर श्री श्याम अहिर का एक-एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश  संबंधित अधिकारी को दिये। नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये गये।
समग्र डाटा एन्ट्री की भी गहनता से समीक्षा की गई तथा तेजी लाने के निर्देश दिये गये। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि, आयुष्मान कार्ड एवं वितरण कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं विभागीय अभियान का सफल क्रियान्वयन किया जाये। डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार को निर्देश दिये कि, जिला अस्पताल में फायर अलार्म के संचालन के संबंध में जांच की जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि फायर अलार्म व्यवस्थित रूप से चालू रहे। बैठक में सीएमएचओ डॉ.राजेश सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ.प्रदीप मोजेस, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई, टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री, जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ. गौरव थावानी सहित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग का अमला उपस्थित रहा।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!