बुरहानपुर ग्राम झिरी स्थित नवल सिंह सहकारी शक्कर कारखाने का चुनाव प्रक्रिया तय की गई थी लेकिन चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं कराई जा रही है जिससे किसानों में खासा आक्रोश है साथी किसानों ने चेतावनी दी अगर चुनाव नहीं कराए गए तो हम आंदोलन करेंगे।
बुरहानपुर नवल सिंह सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित नवल नगर झिरी जिला बुरहानपुर के चुनाव निर्वाचन कार्यक्रम में मान्य उच्च न्यायालय के आदेशों की अवेहलना हो रही है। नवल सिंह शक्कर कारखाना नामांकन फॉर्म भरने के लिए सभी स्व ठा शिवकुमार सिंह किसान हितेषी समिति के सदस्य शक्कर कारखाना पहुंचे लेकिन कारखाना परिसर में निर्वाचन अधिकारी अनुपस्थित थे साथही उनके कार्यालय में कोई अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित नहीं थे । मोरली महाजन ने बताया कि आज 16 .8. 2023 को नामांकन पत्र जमा करना था किंतु वहां कोई अधिकारी उपस्थित न होने के कारण सारे किसान हो स्व ठा शिवकुमार सिंह किसान हितेषी समिति के सदस्य कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । जिला सहकारिता विभाग में कोई भी कर्मचारी उपस्थिति नहीं था किसानों ने अपर कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्या बताई किंतु अपर कलेक्टर द्वारा एलडीएम के पास भेजा गया जहां एलडीएम ने जिला सहकारिता अधिकारी निर्वाचन अधिकारी से फोन पर चर्चा की तब जाकर किसानों का ज्ञापन लिया गया। इस दौरान नरेंद्र पटेल, सुभाष चौधरी ,एकनाथ झोपे, राजू डाबिया, देवा चरण ,प्रकाश मराठे, कैलाश पाटिल, आलोक मिश्रा, मनीष कोले, हर्षित सिंह ठाकुर, आदित्य ठाकुर, देवेश्वर ठाकुर ,के डी पटेल ,एवं भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।किसानों का कहना है की नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाने का चुनाव नियमनुसार अति शीघ्र किया जावे नहीं तो किसानों द्वारा आंदोलन किया जावेगा ।