बुरहानपुर। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार वर्तमान खकनार तहसील के पहनं 38 एवं 41 के पटवारी मिलिन्द खाण्डवेकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में पटवारी खाण्डवेकर का मुख्यालय कार्यालय तहसीलदार (नगर) बुरहानपुर रहेगा तथा उन्हें जीवन निर्वाह की पात्रता होगी।
यह निलंबन कार्यवाही शासकीय कार्य में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के कारण की गई। लेख है कि जिले में माह अप्रैल में आयी तेज हवा, आंधी एवं ओलावृष्टि के समय ग्राम धामनगांव एवं बोरसल में केला फसल के नुकसान के सर्वे कार्य में अनियमितता एवं लापरवाही बरती गई। उक्त अवधि में पटवारी श्री खाण्डवेकर को ग्राम धामनगांव एवं बोरसल का कार्य सौंपा गया था। सर्वे कार्य के दौरान पंचायत में चस्पा की गई सूची एवं राहत राशि हेतु स्वीकृति की गई सूची में भिन्नता पायी गई। कलेक्टर सुश्री मित्तल के निर्देशानुसार मामले की जांच की गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर पल्लवी पुराणिक ने जानकारी देते बताया कि जांच में यह पाया गया कि चस्पा की गई सूची एवं स्वीकृत सूची में अंतर पाया गया। अतः पटवारी श्री खाण्डवेकर का यह कृत्य शासकीय कार्यो में लापरवाही का घोतक है। जिसके चलते पटवारी पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।