बुरहानपुर । मंगलवार को बुरहानपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में बाढ़ पीड़ित ग्राम वासियों ने अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई । बुरहानपुर जिले के ग्राम फोपनार , जासोंदी और अन्य गांव में आई बाढ़ से ग्रामवासी घर से बेघर हो गए। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण 22 जुलाई को शाहपुर क्षेत्र के डैम फूटने से फोपनार ,जसोन्दी और अन्य गांव में बाढ़ आ गई थी बाढ़ आने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे। गांव से होकर जाने वाली नदियों मैं बाढ़ आने से ग्राम वासियों का घर के अंदर तक पानी घुस गया था जिससे शरीर के कपड़े छोड़कर घर का सारा सामान सहित सबकुछ बह गया था। ग्राम वासियों का कहना है कि हमें खाने-पीने और रहने की जगह तो मुहैया करा दी लेकिन हमारे घरों की हालत बहुत ही खस्ता हो चुकी है कई घर बाढ़ में बह चुके हैं और कई घर टूट पड़े हैं हमारे प्रशासन हमारे घर बना कर दे। ग्राम वासियों का कहना है कि अब तक जनप्रतिनिधि गांव आकर केवल आश्वासन दे रहे हैं। उन्होंने कहा प्रशासन ने नुकसान का सर्वे तो कराया लेकिन आज तक हमारे मकान बनाकर नहीं दिए। हमारे मकान पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए हैं ऐसे में हम कहां जाए और साथी हमारे सारे जरूरी दस्तावेज तक बाढ़ में बह गए हैं हम प्रशासन से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ है ऐसे में हमें जनसुनवाई में शिकायत करने आना पड़ा