spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
HomeबुरहानपुरNMOPS का अनोखा विरोध प्रदर्शन, सांसद-विधायक के घर जाकर बजाई घंटी,पवन पुत्र...

NMOPS का अनोखा विरोध प्रदर्शन, सांसद-विधायक के घर जाकर बजाई घंटी,पवन पुत्र हनुमान जी को सौंपा ज्ञापन

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम तहत रविवार को कर्मचारियों द्वारा अनोखा प्रदर्शन किया गया । NMOPS द्वारा नारेबाजी करते हुए विधायक और सांसद के घर पहुंचकर घर की घंटी बजाई और ज्ञापन दिया । साथी ही रोकड़िया हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमान जी को ज्ञापन सौंपा। मध्य प्रदेश भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु जी प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य एवं कर्मचारी कांग्रेश महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित के नेतृत्व में आज घंटी बजाओ कार्यक्रम किया गया जिसमें सर्वप्रथम बुरहानपुर क्षेत्र के विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा के निवास पर पहुंचकर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रमिला सगरे द्वारा विधायक के घर की घंटी बजा कर उन्हें बुलाया गया ।
संतोष सिंह दीक्षित ने कहा हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक दल से नहीं है हमारी लड़ाई व्यवस्था से है जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर संयोजक विजेश राठौर द्वारा बताया गया कि 2004 से बंद पुरानी पेंशन समस्त देश के एक करोड़ कर्मचारियों को नहीं मिल रही है जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद के घर की घंटी बजा कर उन्हें पुरानी पेंशन लागू करने संबंध में ज्ञापन सौंपा गया संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत ने विधायक को बताया की कर्मचारियों की जो पुरानी पेंशन बंद है उस लागू के करने के लिए अनेकों बार महाकुंभ ,आंदोलन, ज्ञापन ,आवेदन निवेदन कर लिए हैं आप जनप्रतिनिधियों के घर जाकर उन्हें जागृत कर हमारी समस्या को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष रखिए और हमारी मांग को पूरी करवाइए। इसके साथ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के यहां संपर्क किया गया वह नेपानगर क्षेत्र के भ्रमण पर थे उन्होंने अपने भतीजे गजेंद्र पाटील को भेजकर NMOPS टीम के ज्ञापन को लिया इस दौरान अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशफाक खान ने कहा कि हमारे आदरणीय दादा क्षेत्र के सांसद है कर्मचारी अधिकारियों की 2004 से बंद पुरानी पेंशन की मांग को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखिए और हमारी मांगों को पूरी करवाई है महिला मोर्चा की कल्पना पवार ज्योति पाटील बबीता वंश ने कहा कि हम अपना अधिकार मांगते हैं जो पुरानी पेंशन की बात करेगा वह देश प्रदेश में राज करेगा । अजाक्स के राजेश साल्वे ने कहा जनप्रतिनिधि जो पुरानी पेंशन ले रहे हैं वह लीजिए और हमें भी दीजिए आप लोग पुरानी पेंशन ले रहे हैं उसमें हमें आपत्ति नहीं है हम कर्मचारी अधिकारियों को भी 2004 से बंद पुरानी पेंशन दीजिए पक्षपात मत कीजिए इसके पश्चात रामदूत पवन पुत्र हनुमान जी रोकडिया हनुमान जी को पुरानी पेंशन का ज्ञापन सौंपा गया ना चिंता ना भय जय बोलो हनुमान जी की के नारे लगाए शंकर संकटमोचक से निवेदन किया गया 2004 से बंद पुरानी पेंशन चालू करने में मदद दीजिए ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पाटील मंडी कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सदानंद कापसे तहसील अध्यक्ष जुबेर सिद्दीकी जावेद भाई अमित भाई उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आजाद अली विनोद राठौड़ एनएमओपीएस के सचिव नईम उर रहमान संतोष दलाल अकोले एवं विभिन्न कर्मचारी संघ के सदस्यों ने मिलकर विधायक जी सांसद जी को ज्ञापन सौंपा

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!