- अपराधियों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग के उद्देश्य से जिले की पुलिस एक साथ उतरी मैदान में।
- रात भर चली कांबिंग गश्त में पुलिस टीमों द्वारा 03 स्थाई वारंट, 56 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। साथ ही थाना क्षेत्रों के 94 गुंडे एवं 56 निगरानी बदमाशो की चैकिंग की गई।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग के उद्देश्य से जिले के सभी थाना क्षेत्रों में दिनांक 05/08/22 की रात्रि में एक साथ कॉम्बिंग गश्त की गई । कांबिंग गश्त में थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल द्वारा वारंटों की तामिली एवं गुंडे बदमाशों की सघन चैकिंग की गई। जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में टीमें बनाकर कॉम्बिंग गश्त की गई। रात भर चली कॉम्बिंग गश्त की कार्यवाही के दौरान 03 स्थाई वारंट एवं 56 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। चैकिंग की कार्यवाही में 56 निगरानी बदमाशो एवं 94 गुण्डों की चैकिंग की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 05 अगस्त से 31 अगस्त तक स्थाई वारंट तामिली अभियान शुरू कर सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामील करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारियों द्वारा टीमें गठित कर अधिक से अधिक वारंट तामिली के प्रयास किए जा रहे है।