बुरहानपुर।कृषि विभाग की ओर से किसानों को ड्रोन से कीटनाशक स्प्रे कराकर किसानों को ड्रोन से कीटनाशक का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पहले तीन गांवों में यह प्रयोग किया गया था। अब बुधवार को दरगाह ए हकीमी रोड बुरहानपुर में एक किसान कडु मेहरा के खेत में यह प्रयोग किया गया। किसान ने कहा इसमें समय भी काफी कम लगा। उन्होंने अपील की कि सभी किसानों को इस तकनीक का इस्तेमाल कर समय और रूपए की बचत करना चाहिए। इस दौरान कृषि उपसंचालक एमएस देवके सहित अन्य मौजूद थे।
दरअसल केंद्र सरकार की अेार से किसानों को प्रेरित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। किसानों को ड्रोन के लिए अनुदान और संचालन के लिए पायलट लायसेंस का प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन भी बुलाए गए हैं। इसके लिए किसान कृषि विभाग के ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।5 हजार हजार डीडी और लायसेंस अपलोड करना होगा कृषि विभाग के अनुसार आनलाइन आवेदन के साथ किसान को 5000 रूपए का डीडी और ड्रोन पायलट का वैध लायसेंस अपलोड करना होगा। लायसेंस खुद या उनके प्रतिनिधि का हो सकता है। डीडी संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनाना होगा। अनुदान के लिए किसानों की पात्रता भी निर्धारित की गई है।