बुरहानपुर में पिछले 10 दिन पहले लगातार चार दिन हुई बारिश से बुरहानपुर की सड़कों का बुरा हाल हो गया है जिसमें हाईवे और सिटी की सड़कें के पूरी तरीके से जर्जर हो गई है जगह-जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं साथ ही साथ जल आवर्धन योजना के कार्य के लिए जो गड्ढे किए गए थे उनको भराव डालकर छोड़ दिया गया जिसके चलते बारिश में सड़कों पर पानी भरने से भराव की मिट्टी बह गई और गड्ढे नजर आने लगे जिसमें आए दिन लोगों के साथ हादसे हो रहे हैं।
बुरहानपुर का एक मार्ग ऐसा भी है जहां 12 महीने पानी भरा होता है बारिश हो ना हो । परंतु यहां पर 12 महीने आपको पानी भरा मिलेगा। हम बात कर रहे हैं शनवारा से लालबाग रोड की। शनवारा गेट से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर ही भैरव बाबा के मंदिर के से लगते ही ये रोड लालबाग स्टेशन को जाता है । यहां पर 12 महीने आपको तालाब के जैसा पानी भरा मिलेगा ।
आपको बता दें कि लालबाग रोड जहां पर मुस्लिम समुदाय का बड़ा ही कब्रिस्तान मौजूद है उसी मार्ग से लोग कब्रिस्तान को जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते है और साथी रोड से समीप बुरहानपुर का भैरव बाबा मंदिर भी मौजूद है और उसी के करीब मेथोडीस चर्च भी यहां है
बुरहानपुर के जनप्रतिनिधियों कर रहे नजरअंदाज बात करें अगर बुरहानपुर के जनप्रतिनिधियों की तो ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता है शहर के जनप्रतिनिधि यहां के मंदिर में दर्शन करने नहीं आते, रोज हमारे जनप्रतिनिधि भैरव बाबा मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं और इतना ही नहीं नगर निगम कमिश्नर भी मंदिर की दर्शन के लिए आते हैं। क्या बुरहानपुर के जनप्रतिनिधियों को इस बदहाल मार्ग का बदहाल सूरत नहीं दिखती या फिर वह देखना ही नहीं चाहते। आपको बता दें कि यह बुरहानपुर में सबसे ज्यादा आवक -जावक वाला मार्ग है जहां पर लोग मंदिर के दर्शन के लिए मेथोडीस चर्च के दर्शन के लिए एवं बुरहानपुर के मुस्लिम समुदाय के लोग भी कब्रिस्तान में अपने मरहोमिन को कब्रिस्तान में तदफिन करने के लिए आते हैं और साथ ही कब्रिस्तान की कुछ ही दूरी पहले बुरहानपुर की मशहूर गोटा पीर बाबा की दरगाह मौजूद है जहां सभी समुदाय के लोग दर्शन के लिए आते हैं। इस रोड पर आवक -जावक के कारण तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर लोगों के ऊपर गंदा पानी उड़ाते हुए गुजर जाती है जिससे पैदल यात्रा कर रहे लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं जिसके कारण व कब्रस्तान एवं मंदिर जाने से कतराते है। दरअसल 3 साल पहले गोटा पीर रोड का निर्माण काम खत्म हुआ था ठेकेदार द्वारा रोड बनाया तो गया नाली भी बनाई गई परंतु ठेकेदार ने रोड एवं नाली निर्माण करते समय नाली का निकास सीधा रोड पर लाकर छोड़ दिया जिसकी वजह से नाली का पानी रोड पर जमा होता है और लोगों को काफी मुश्किलातों का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें पैदल यात्रा कर रहे लोग अपने आप को गंदे पानी से बचाते हुए इधर उधर से जाने की कोशिश करते हैं लेकिन इस वजह से वह हादसों का शिकार हो जाते हैं आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं लोगों ने इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों को भी की है लेकिन अभी तक जनप्रतिनिधि ने इसका निराकरण नहीं किया ।