बुरहानपुर। शुकरूवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बाढ़ से वप्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे । उन्होने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा से संकट में आम जनमानस के साथ खड़ी रही है,आप चिंता ना करें बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी साथ ही गांव में ही अन्यत्र भूमि पर आवासीय पट्टे वितरित कर विस्थापित किया जाएगा और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नियमानुसार मिलेगा।
यह बात आज खंडवा लोकसभा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने जिले में बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए ग्राम फ़ोपनार, संग्रामपुर, जसोन्दी का दौरा करने के दौरान पीड़ित लोगों से कहीं शुक्रवार को सांसद पाटील ने जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। पीड़ित परिवारजनों से भेंट कर उन्हें आश्वस्त किया कि शासन का सर्वे हो गया है ,जल्द ही आर्थिक सहायता राशि का वितरण किया जाएगा। इस दौरान सांसद द्वारा अनाज की पर्चीयो का वितरण किया गया है जिसमें प्रत्येक प्रभावित परिवार को 40 किलो गेहूं व 10 किलो चावल गांव के ही कंट्रोल दुकान से मिलेंगा। इस दौरान दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि श्री अनिल भोसले, गंभीर राठौर,जिला पंचायत सदस्य श्री अनिल राठौर, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, मनोज टंडन, नाना पाटील,भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र पाटील, सुनील वाघे, आदित्य प्रजापति, जनपद सदस्य प्रदीप पाटील, नकुल पंडित, शब्बीर भाई, नितिन महाजन, अखिलेश राठौर, निलेश पाटील, योगेंद्र प्रजापति, मोहन राठौर, श्रीराम पाटील, विनोद पाटील, एमआईपी चेयरमैन नितेश दलाल, एसडीएम पल्लवी पौराणिक,जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, तहसीलदार श्री रामलाल पगारे आदि मौजूद रहे।