◆ सीसीटीवी कैमरों से होगी यातायात व्यवस्था की निगरानी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ की जाएगी चालानी कार्यवाही।
◆ शनवारा एवं सिंधीबस्ती चौराहे पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर भेजे जाएंगे चालान के नोटिस। कोर्ट में भरना होगा समन शुल्क। दो दिनों में 77 वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस बुरहानपुर द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को उन्नत बनाने हेतु आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर नवाचार किया जा रहा है। अब सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले खासकर बेतरतीब वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों पर नजर रखी जाएगी। शहर के दो प्रमुख चौराहों से इसकी शुरुआत की गई है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहर के व्यस्ततम चौराहे शनवारा और सिंधी बस्ती चौराहे पर यातायात व्यवस्था की निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से इन चौराहों पर नजर रखी जा रही है। नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है। बाइक पर हेलमेट न लगाने वाले, तीन सवारी बिठाने वाले तथा बेतरतीब वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों को चालान नोटिस भेजा जा रहा है जिसकी जुर्माना राशि कोर्ट में भरना होगी। फिलहाल शहर के दो चौराहों पर इस कार्यवाही की शुरुआत की गई है। यातायात नियमों का उल्लंघन पर कल और आज दो दिन में 77 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है।