बुरहानपुर. बुरहानपुर जिले में 2 दिन लगातार हुई बारिश से कई गांव में बाढ़ आ गाई । कई मकान बाढ़ में बह गए प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया । ग्राम फोफनार में जल भराव होने से लगभग ढाई सौ परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। ग्रामीणों का अनाज खेत की सामग्री वगैरह सब बाढ़ में बह गया जिससे ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ है प्रशासन अपने स्तर पर लोगों की मदद के 24 घंटे लगातार मदद के लिए तैनात है वही ऐसे में बुरहानपुर के असहाबे सुफ़्फ़ा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा ग्रामीणों के लिए अनाज कपड़े की पूर्ति किए जा रही है। असहाबे सुफ़्फ़ा एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष अब्दुल बासित ने बताया कि हमारी संस्था दुवारा ग्राम फहोपनार में आई बाढ़ से लोगों का खाना-पीना कपड़ा जरूरत की सारी चीजें पूर्ति किया जारा है । फहोपनार में बाढ़ आनेसे ग्रामीणों को खाने एंव कपड़े के लिए काफी मशक्कत का सामना कर रहे हैं। असहाबे सुफ़्फ़ा एडुकेशन संस्था दुवारा कल रात से फोपनार के लोगो की मदद में लगी हुवि है । संस्था के अध्यक्ष अब्दुल बासित ने बताया कि हमारी संस्था के टीम मेंबरों ने अपने स्तर पर लोगों के लिए खाद्य सामग्री का इंतेज़ाम कर रहे है। संस्था के अध्यक्ष अब्दुल बासित ने शहर वासियों से गुजारिश की है के थोड़ा समय निकल कर लोगो की मदद के लिए आप भी आगे आए।