बुरहानपुर मैं शनिवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते शहर और गांव में जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया बुरहानपुर की मशहूर 550 वर्ष पुरानी कोट की दीवार का कुछ हिस्सा अधिक वर्षा होने के कारण भर भरा कर ढह गया बुरहानपुर के श्रीजी मोटर्स के सामने इच्छापुर हाईवे से लगी कोट की दीवार का कुछ हिस्सा ढह गया । हालांकि की दीवार के गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन दीवार का मलबा हाईवे पर आ पहुंचा जिसके कारण कई हादसे होने से बचे। आपको बता दें कि कई महीनों पहले भी कोट की दीवार का कुछ हिस्सा गिरा था । वही बुरहानपुर के सिंधीपुरा क्षेत्र में जलभराव होने से कई मकानों की हालत खस्ता हो गई है सिंधीपुरा गेट के पास ही एक मकान में बद्राओ निकल आया । मकान में बद्राओ निकल आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसके चलते रहवासियों ने मकान मालिक को मकान खाली करने की सलाह दी और प्रशासन को इसकी सूचना दि गई । वही क्षेत्रवासियों का कहना है कि इसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाए वरना बड़ा हादसा होने की संभावना है। सिंधीपुरा क्षेत्र में संक्री गलियां होने के कारण एक दूसरे से मकान लगे हुए हैं जिसकी वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है