बुरहानपुर जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश से बुरहानपुर जिले के कई गांव में बाढ़ की स्थिति बन गई है जिससे कई गांव के मकान पुल पुलिया पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए हैं आपको बताते चलें कि शुक्रवार शाम से लगातार झमाझम बारिश चल रही है जिसके चलते बुरहानपुर जिले में कई गांव से संपर्क टूट गया है कई मकान बाढ़ में बह गए कई लोग अपने अपने परिजनों को सुरक्षित रखने के लिए कई जतन कर रहे हैं । फोपनार, जसोन्दी ,अंबाडा अन्य गांव जहां पर लगातार बारिश के कारण गांव की आसपास की नदिया नाले उफान पर आने से गांव में पानी भर गया है लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों का घर में पानी घुस जाने की वजह से गृहस्थी का सामान अनाज बह गया और इसके कारण खेतों में लगी खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया। नदी नाले उफान पर आने से कई गांव का संपर्क टूट गया है और काफी नुकसान होने की आशंका बताई जा रही है। है बुरहानपुर जिले के ग्राम जसोदी के ग्रामीणों ने बताया कि नदी में एक आदमी बाढ़ के पानी की चपेट में आने की वजह से बह गया है बाढ़ में बहा व्यक्ति का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया। वही जसोदी गांव में बाढ़ के आने से 10से 12 मकान भी बह गये । जिले में लगातार हो रही बारिश को लेकर अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंगाड़े जिलेवासियों से अनुरोध है कि जलभराव वाले स्थानों पर ना जाए, पुल के ऊपर से पानी जाने की स्थिति में पुल क्रॉस ना करें,अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले एवं अपने घर पर ही सुरक्षित रहें।