हमीदपुरा मार्ग नियम कानून को ताक पर रखकर बनाया गया है ना तो इस मार्ग पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है बरसात का पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है
बुरहानपुर गणपति थाने से सिंधी बस्ती चौराहे तक बनाया गया बायपास नियम को ताक पर रखकर बनाया गया है पहली बार तो इस बायपास का निर्माण जिस ठेकेदार द्वारा कराया गया था वह गुणवत्ता हीन था जिसके कारण स्थानीय लोगों ने काफी धरने आंदोलन विरोध प्रदर्शन किया था उसके बाद पूर्व में कलेक्टर है प्रवीण सिंह ने दोबारा इस बाईपास का निर्माण 50 करोड़ की लागत से शुरू करवाया अब यह दोबारा बायपास बंद हो गया है लेकिन यहां पर बरसात के पानी के लिए कोई निकासी नहीं है जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है थोड़ी सी तेज बारिश के कारण लोगों के कारखाने में और घर में पानी घुस रहा है जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है कारखाना संचालक यह ऐहकाम अंसारी ने बताया कि इस मार्ग को बनाने वाले ठेकेदार एजेंसी द्वारा रोड के आसपास पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है पानी ज्यादा गिरता है तो हमारे कारखानों में और कई लोगों के घरों तक पहुंच रहा है जिसे लोगों को आर्थिक रूप से नुकसान भी हो रहा है और घर से निकलना मुसीबत भरा हो गया है