गत दिवस मणिपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर महिला कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति मोहदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकु टाक ने बताया कि गत दिनों मणिपुर की घटना ने सारे देश को जगझोड़ कर रख दिया है।
हिंसा ग्रस्त मणिपुर में महिलाओं के साथ शरारती तत्वों द्वारा घिनोने कृत कर उन्हें घुमाया गया इतना ही नही उनका वीडियो भी सोशल मीडिया साइटों पर वायरल करने का कु कुकृत्य आरोपियों द्वारा किया गया।
राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा आरोपियों विरोध करवाई नही की गई।
हम इस कृत्य की नींद करते है और आरोपियों के विरोध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग है इस ज्ञापन के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति मोहदय, राज्यपाल मोहदय, मानव अधिकार आयोग से मांग करते है कि आरोपीयो को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
कलेक्टरेट में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टाक, पूर्व विधायक द्वय हामिद काज़ी ,रविंद महाजन, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री हर्षराज देवड़ा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरिता भगत, मीनाक्षी महाजन, अर्चना चितारै, रजनी चौहान, सलीम कोटनवाला, मुज्जु मीर, असग़र भाई, विनय शाह, दिनेश शंखपाल ,रियाज़ अंसारी, रईश भाई नीलम,इंद्रेशन देशमुख शैली कीर, दीपक जंगाले, आशीष भगत, सिद्धांत व्यास, शहज़ात नूर ,प्रदीप राजे, आदि कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।