एसपी राहुल कुमार ने बताया कि आदिवासी ग्रामीणों को प्रलोभन देकर हिंदू धर्म से क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे दो आरोपियों के विरुद्ध निंबोला पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है धुलकोट के रहने वाले भाया उर्फ भैयालाल और भाऊलाल पिता टेमर सिंह उन्हें पिछले एक महीने से अपना धर्म बदलने हेतु परेशान कर रहे था साथ ही धुलकोट के गरीब आदिवासी लोगों को हिंदू धर्म बदलकर क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए कह रहे है। उक्त दोनों व्यक्ति क्रिश्चियन धर्म स्वीकार कर चुके है। वे गांव के लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं कि क्रिश्चियन धर्म अपनाने से तुम बहुत फायदे में रहोगे तुम्हारी गरीबी खत्म हो जाएगी तथा भोले भाले ग्रामीणों को डरा भी रहे कि अगर तुमने क्रिश्चियन धर्म नहीं अपनाया तो तुम्हारे जीवन में बहुत बीमारियां और विपदाएं आएगी।
धुलकोट चौकी पुलिस द्वारा शिकायत पर आरोपियों माया उर्फ भैयालाल पिता थान सिंह भिलाला, निवासी मिट्टू माल फालिया धुलकोट (2) भाऊलाल पिता टेमर सिंह निवासी सैलानी फालिया धुलकोट के विरुद्ध थाना निंबोला पर अपराध क्रमांक 336/ 23 धारा 5 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 का पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।