spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeअपराधयुवक की पीट पीटकर हत्या करने वाले आरोपी अमर सारवान की खंडवा...

युवक की पीट पीटकर हत्या करने वाले आरोपी अमर सारवान की खंडवा जेल में हुई मौत, देर रात चेस्ट पेन की शिकायत की, सुबह पौने छह बजे दम तोड़ा, मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी


बुरहानपुर। युवक की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में खंडवा जेल में 11 जुलाई से बंद आरोपी अमर सारवान की मंगलवार सुबह पौने छह बजे मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसे चेस्ट पेन हुआ था तभी रात में जेल प्रबंधन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। सुबह पौने छह बजे उसने दम तोड़ दिया।
आरोपी अमर ने उपनगर लालबाग के कारोनेशन बाजार में 7 जुलाई को अपने भाई और कुछ साथियों के साथ मिलकर राजेश पिता पंडित तायड़े नामक युवक की हत्या कर दी थी। हत्या की वजह अवैध शराब घर के पास बेचे जाने से मना करना रहा था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या की के अलावा रासुका भी लगाई थी। उसे 11 जुलाई को खंडवा जेल भेजा गया था। जहां देर रात उसे चेस्ट पेन हुआ। जेल से उसे खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार सुबह 5.45 बजे उसकी मौत हो गई।
पूरा परिवार जेल मे था, पुलिस ने निकाला जुलुस, मकान भी तोड़ा था
अमर के साथ ही अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसकी बहन और मां के खिलाफ भी अवैध शराब बेचने का केस दर्ज कर जेल भेजा गया था। पूरा परिवार जेल में ही था। मृतक की दो बेटियां है। मृतक के भाई ज्ञानेश्वर ताड़े ने आरोप लगाया था कि मेरा भाई राजेश घर से खाना खाकर निकला था। उसे आरोपियों ने फोन लगाकर जीन के अंदर बुलाया। वहां प्लानिंग के साथ रॉड, लकड़ी, बियर की बॉटल से भाई पर हमला कर दिया। छाती पर पत्थर मारे। अस्पताल ले जाते समय भाई की मौत हो गई। आरोपी शराब बेचते थे। घर के पास शराब बेचने से मना किया। इनकी शराब बेचना बंद हो गई तो हमसे बदला लिया। घटना के एक दिन बाद पुलिस ने अमर सारवान का मकान जेसीबी से ढहा दिया था। बाद में दो अन्य आरोपियों के मकानों पर भी जेसीबी चलाकर तोड़ा गया था। आरोपी अमर सारवान को गिरफ्तार करने के बाद लालबाग थाना क्षेत्र में उसे हथकड़ी पहनाकर जुलुस भी निकालकर घुमाया गया। फिर उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई भी की थी।

  •  
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!